अनजाने ही सही।। अनजाने ही सही तुझे भी मुझे से प्यार है, अनजाने ही सही तू भी मेरे लिए बेकरार है। अनजाने ही सही मेने पहुचाया है तुझे बहुत दुखः, अनजाने ही सही मैं तुझे कभी दे न पाया कोई सुखः। अनजाने ही सही तू मेरे खवाबो का बहाना है, अनजाने ही सही तू ही मेरा फसाना है। अनजाने ही सही तूने अशहर को बशर है बनाया, अनजाने ही सही हर बार तूने। अपने आँखों की गहराइयों से मुझपे है क़हर ढाया।। -ALY #दुवाओं की दरख़्वास्त।।🙏🙏😊😊 #nojotoffiacial #love #quote #thoughts