बड़ी ही गजब की रचना हूँ मैं आपकी "है महादेव" बेटी बनके भी मैं परायी हूँ बहु बनके भी मैं परायी हूँ। ©®राधाकृष्णप्रिय Deepik एक बेटी जब अपने माता-पिता के साथ अपने घर पर रहती है तब उसे यही कहा जाता है कि, बेटियां तो परायी होती है इसे पराये घर जाना है और जब शादी करके ससुराल जाती है तब भी उसे वहां यही कहा जाता है कि पराये घर से आई है परायी अमानत है। ना माता-पिता का घर उसका अपना कहलाता है ना सुसराल। आज भी बेटियों को उसका खुद का दर्जा नही दिया है। #बेटियां #पराई #ईश्वर_की_रचना Kaju Gautam Anshula Thakur Priya Gour Priya dubey Chandramukhi Mourya Bhagat Anuja