Wisdom Quote गुरमुख जन फ़रमान करते हैं के हे परमेश्वर काल यानी समय भी तूही है और उस समय को चलाने वाला व नियत करने वाला काली भी तू ही है।। तू ही सुख दुख रूपी दोधारी तलवार है और जीवो का संघार करने वाला यानी उनकी मत चंगेआई को ले कर उल्टी मत रूपी काल बनकर चुभने वाला तीर भी तू ही है।। 10म पातशाह जी फ़रमान करते हैं:- ,"काल तूही काली तूही, तूही तेग अर तीर।" ©Biikrmjet Sing #काल_कौन_है