कहते हैं हर युग के बाद प्रलय आती है,फिर युग बदलता है,वैसे ही लग रहा कोरोना एक प्रलय है और सतयुग आ रहा है,कहीं छल कपट नहीं हो रहा,हर इंसान साफ सफाई से रह रहा है,कहीं भी मांसाहार नहीं हो रहा है,हर घर में रामायण गीता का पाठ हो रहा है,जगह-जगह दान पुण्य हो रहा,प्रकृति पहले कि तरह दुरुस्त हो रही है देश का एक ही राजा है,जिससे सब दया की उम्मीद कर रहे है। #Shivai #Shivai