Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक ज़िन्दगी एक जिंदगी काफी नहीं होती जीने के लिए...

एक ज़िन्दगी एक जिंदगी काफी नहीं होती जीने के लिए...
जब किसी को किसी से प्यार हो जाए,
बस उसी के साथ जीने मरने की धुन सवार हो जाए,
फिर सारी दुनिया खूबसूरत सी लगने लगती है,
सारी कठिनाइयां फिर बस छोटी लगने लगती हैं,
और बस मन करता है ये एक जिंदगी काफी नहीं जीने के लिए,
बस एक और जिंदगी चाहिए सनम तेरे साथ जीने के लिए,
और एक तरफ मानो जिसकी जिंदगी कठिनाइयों में गुजरती है,
जिंदगी की परेशानियों में हर पल इंसान निराश होकर जीता है,
अपने जब पराये से लगने लगते हैं,
साथ निभाने वाला साथ कोई हमसफ़र भी नहीं होता है,
और जिस पर भरोसा करो वही दगा दे जाता है,
 कुछ भी कर लो हर जगह बस विफलता ही मिलती है,
उस इंसान को एक जिंदगी भी बोझ सी लगने लगती है,
तब उसको लगता है बस ये एक जिंदगी बहुत है जीने के लिए। #Life #एकजिंदगी काफी नहीं और काफी है में फर्क...#Nojoto #Nojotohindi #Nojotolines #Nojotoapp
एक ज़िन्दगी एक जिंदगी काफी नहीं होती जीने के लिए...
जब किसी को किसी से प्यार हो जाए,
बस उसी के साथ जीने मरने की धुन सवार हो जाए,
फिर सारी दुनिया खूबसूरत सी लगने लगती है,
सारी कठिनाइयां फिर बस छोटी लगने लगती हैं,
और बस मन करता है ये एक जिंदगी काफी नहीं जीने के लिए,
बस एक और जिंदगी चाहिए सनम तेरे साथ जीने के लिए,
और एक तरफ मानो जिसकी जिंदगी कठिनाइयों में गुजरती है,
जिंदगी की परेशानियों में हर पल इंसान निराश होकर जीता है,
अपने जब पराये से लगने लगते हैं,
साथ निभाने वाला साथ कोई हमसफ़र भी नहीं होता है,
और जिस पर भरोसा करो वही दगा दे जाता है,
 कुछ भी कर लो हर जगह बस विफलता ही मिलती है,
उस इंसान को एक जिंदगी भी बोझ सी लगने लगती है,
तब उसको लगता है बस ये एक जिंदगी बहुत है जीने के लिए। #Life #एकजिंदगी काफी नहीं और काफी है में फर्क...#Nojoto #Nojotohindi #Nojotolines #Nojotoapp
priyagour7765

Priya Gour

Gold Star
Super Creator
streak icon2