Nojoto: Largest Storytelling Platform

#YoStoWriMo10

                 #YoStoWriMo10

                  बीस साल आगे

"कामिनी उठो,लो चाय पियो" रवि ने कामिनी को चाय का कप पकड़ाते हुए कहा।  

                 (Stoty in caption)

 कामिनी उठो,लो चाय पियो" रवि ने कामिनी को चाय का कप पकड़ाते हुए कहा।
"रोहन की शादी को अब दिन ही कितने बचे हैं, पांच दिन बाद तो शादी है और अभी कितने काम पड़े हैं। तुम जल्दी से नहा के तैयार हो जाओ फिर मार्केट चलना है।रोहन भी शाम की फ्लाइट से पहुंच जाएगा"रवि बोले जा रहे थे पर कामिनी को कुछ समझ नही आ रहा था ।
"रोहन तो अभी बच्चा है ।उसकी शादी ,,,,"वो चाय पीते पीते सोच रही थी।
चाय पीकर वो वाशरूम में गई तो वहां मिरर में खुद को देख चौंक गई। कभी अपने सफेद बालों को देखती तो कभी मुंह में आई सलबटों के उपर हाथ फेरती।
" अरे ये मुझे क्या हुआ....ये सब" उसको कुछ समझ नही आ रहा था वो जल्दी से नहा के बाहर आई और गौर से रवि को देखा।
"रवि तुम्हारे बाल ,,,,क्या हुआ इनको ,ये तो गायब ही हो गए हैं"
"अब उम्र भी तो गई है कामिनी ,बेटे की शादी कर रहे हैं तो लगना तो चाहिए न।अगले महीने तो  नौकरी से भी रिटायर हो जाऊंगा"रवि ने हंसते हुए कहा।
"तुम जल्दी से ब्रेकफास्ट बनाओ फिर शॉपिंग पर भी जाना है।"
                 #YoStoWriMo10

                  बीस साल आगे

"कामिनी उठो,लो चाय पियो" रवि ने कामिनी को चाय का कप पकड़ाते हुए कहा।  

                 (Stoty in caption)

 कामिनी उठो,लो चाय पियो" रवि ने कामिनी को चाय का कप पकड़ाते हुए कहा।
"रोहन की शादी को अब दिन ही कितने बचे हैं, पांच दिन बाद तो शादी है और अभी कितने काम पड़े हैं। तुम जल्दी से नहा के तैयार हो जाओ फिर मार्केट चलना है।रोहन भी शाम की फ्लाइट से पहुंच जाएगा"रवि बोले जा रहे थे पर कामिनी को कुछ समझ नही आ रहा था ।
"रोहन तो अभी बच्चा है ।उसकी शादी ,,,,"वो चाय पीते पीते सोच रही थी।
चाय पीकर वो वाशरूम में गई तो वहां मिरर में खुद को देख चौंक गई। कभी अपने सफेद बालों को देखती तो कभी मुंह में आई सलबटों के उपर हाथ फेरती।
" अरे ये मुझे क्या हुआ....ये सब" उसको कुछ समझ नही आ रहा था वो जल्दी से नहा के बाहर आई और गौर से रवि को देखा।
"रवि तुम्हारे बाल ,,,,क्या हुआ इनको ,ये तो गायब ही हो गए हैं"
"अब उम्र भी तो गई है कामिनी ,बेटे की शादी कर रहे हैं तो लगना तो चाहिए न।अगले महीने तो  नौकरी से भी रिटायर हो जाऊंगा"रवि ने हंसते हुए कहा।
"तुम जल्दी से ब्रेकफास्ट बनाओ फिर शॉपिंग पर भी जाना है।"
seemakatoch7627

Seema Katoch

New Creator