मैं ऐसा तो नहीं था मैं ऐसा बनाया गया हूं है किसी को टूटकर चाहने की सज़ा ये मैं ज़िंदा ही दफ़नाया गया हूं, हां! उसने कभी मेरी जान मांगी तो न थी फ़िर भी मैंने उसे अपनी रूह दे दी थी, कहने को तो है, बस चार दिन की ज़िंदगी इस चार दिन की ज़िंदगी में हर सांस तड़पाया गया हूं... #दफनाया #सजा #रूह #जिंदगी #तड़पाया #सांस #जान #दिन