क्या कहूँ किसी से कि मैं कौन हूँ खुद में हूँ या नहीं मगर इस जहां में ज़रा सा बाकी हूँ खुद में ना सही मैं जैसा हूँ तुझमे हूँ तुझी से बाकी हूँ तू जिये तो मैं जियूँ तू रहे तो मैं रहूँ तू कहे तो मिल जाऊँ तू कहे तो खो जाऊँ अब जितना हूँ बस तुझी में बाकी हूँ मैं खुद में हूँ या नहीं मगर इस जहां में ज़रा सा बाकी हूँ......... मैं कौन हूँ.... #बेहद_इश्क़ #akupadhyay