रूआब हमारा नवाबी है. रूतबा हमारा आबाई है, शौक हमारे बहुत बड़े हैं इसीलिए मुश्किलें आई हैं। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "आबाई" "aabaa.ii" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है ख़ानदानी, पुश्तैनी, पैतृक एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है ancestral. अब तक आप अपनी रचनाओं में ख़ानदानी शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द आबाई का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- धूप बोली कि मैं आबाई वतन हूँ तेरा मैं ने फिर साया-ए-दीवार को ज़हमत नहीं दी