Nojoto: Largest Storytelling Platform

बारिश तेरे आने की खबर से मयूर को नृत्य बहुत सुहात

बारिश तेरे आने की खबर से 
मयूर को नृत्य बहुत सुहाता है 
बारिश के पावन पानी से 
पपीहा भी पीहू बोल जाता है 
बारिश तेरे आ जाने से 
किसान भी नया जन्म पाता है 
बारिश जब जब आती है 
सबकुछ हरा भरा हो जाता है 
बारिश पानी ही नही बरसाती 
प्रेम भी ह्रदय में उग आता है। 

~ #कपिल_राही #बारिश_तेरे_आ_जाने_से
बारिश तेरे आने की खबर से 
मयूर को नृत्य बहुत सुहाता है 
बारिश के पावन पानी से 
पपीहा भी पीहू बोल जाता है 
बारिश तेरे आ जाने से 
किसान भी नया जन्म पाता है 
बारिश जब जब आती है 
सबकुछ हरा भरा हो जाता है 
बारिश पानी ही नही बरसाती 
प्रेम भी ह्रदय में उग आता है। 

~ #कपिल_राही #बारिश_तेरे_आ_जाने_से