बारिश तेरे आने की खबर से मयूर को नृत्य बहुत सुहाता है बारिश के पावन पानी से पपीहा भी पीहू बोल जाता है बारिश तेरे आ जाने से किसान भी नया जन्म पाता है बारिश जब जब आती है सबकुछ हरा भरा हो जाता है बारिश पानी ही नही बरसाती प्रेम भी ह्रदय में उग आता है। ~ #कपिल_राही #बारिश_तेरे_आ_जाने_से