जैसे बिना सुगंध हो सुमन जैसे पेड़ में बौर तो आये लेकिन वो फल न बन पाए जैसे खेतों में हरियाली छाए पर,पकने से पहले सूख जाए ऐसे नहीं बदलता जीवन आखिर कोई तो लक्ष्य हो ताकी तू भी बन सके पावन सुप्रभात। मानव जीवन का एक लक्ष्य तो होना ही चाहिए। #बिनालक्ष्यके #collab #yqdidi #voiceofdehati #YourQuoteAndMine #quoter_baba Collaborating with YourQuote Didi बिना लक्ष्य के कैसा जीवन जैसे बिना सुगंध हो सुमन जैसे पेड़ में बौर तो आये लेकिन वो फल न बन पाए