हाथ मे सिगरेट पकड़ने की कला ! दोस्त आते ही कहता सिगरेट जला !! सिगरेट जलाते ही निकला धुँआ ! हमने तुरन्त सिगरेट को मुह से छुआ !! आगे से राख भी निकलने लगी ! सिगरेट खीचते ही स्फूर्ति जगी !! सिगरेट के धुँए से इमारते हुई काली ! हमने सिगरेट पीनेे की आदत बना डाली !! स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ा ! बीमारी से आखरी साँस तक लड़ा !! अन्त में दुनिया छोड़ के जाना पड़ा !