उसे मनाने के लिए हर तरकीब लगाई मैंने ,फिर हारकर मामला तमाम कर दिया दूर थे वह बेशक मगर फिर भी आज तक खास थे वो, कमबख़्त उनकी हरकतों ने अब उन्हें आम कर दिया रात इस इंतजार में कटती थी ,कि अगला सुबह खैरियत में होगा उम्मीद छोड़कर Aksh, उसे ढ़लता शाम कर दिया प्यार नही मगर हाँ फिक्र और लगाव था अब तक, अबसे मिलेंगे तो बस गैर की तरह #yourquotedidi #aksh #akshimawrites #terminated #sympathy