Nojoto: Largest Storytelling Platform

ओय तू रुक पास आने का हैं, इधर-उधर ना देख नज़रे मिल

ओय तू रुक पास आने का हैं,
इधर-उधर ना देख नज़रे मिलाने का हैं,
ये जो नजरों के इशारे क्या ख़ूब हैं तेरे,
तू नज़रे ना हटा ढूब जाने का हैं,
ये जो गालों के डिंपल पल-पल दिखते हैं,
सारी ज़िंदगी उन्हें लाने का हैं,
अगर प्यार हैं तो कुबुल कर देर ना कर,
तुझे सीने से लगाने का हैं,
ये जो बालों का पहरा तेरे चेहरे पे होता हैं,
उन बालों की लटाओ को सहलाने का हैं,
सोच क्या रहीं हैं जवाब तो दे,
हां हुई तो तुझे अपना बनाने का हैं......

 #yqdidi #yqquotes #yqyogibaba #proposeday #yqproposeday  #paidstory
ओय तू रुक पास आने का हैं,
इधर-उधर ना देख नज़रे मिलाने का हैं,
ये जो नजरों के इशारे क्या ख़ूब हैं तेरे,
तू नज़रे ना हटा ढूब जाने का हैं,
ये जो गालों के डिंपल पल-पल दिखते हैं,
सारी ज़िंदगी उन्हें लाने का हैं,
अगर प्यार हैं तो कुबुल कर देर ना कर,
तुझे सीने से लगाने का हैं,
ये जो बालों का पहरा तेरे चेहरे पे होता हैं,
उन बालों की लटाओ को सहलाने का हैं,
सोच क्या रहीं हैं जवाब तो दे,
हां हुई तो तुझे अपना बनाने का हैं......

 #yqdidi #yqquotes #yqyogibaba #proposeday #yqproposeday  #paidstory
yogibaba6557

Yogi baba

New Creator