माघ मझन सँग साधुआँ धूड़ी कर ईषनान हर का नाम धेयाये सुन सभना नो कर दान।। गुरु साहिब जी फ़रमान कर रहे हैं माघी का महीना आपके लिए तभी है जब आप साधुओं सँग मन की सफाई करते हो यानी मज्जन यानी ईषनान मन का कराते हो कैसे? साधुओं की धूड़ी यानी उनके बचन कमा कर यानी नाम को ध्या कर ओर हम ध्याएँगे कैसे? पहले साधुओं से नाम ध्याने की विधि उनकी हरिकथा में लेंगे के ध्यान मार्ग में हमे कैसे चलना है यह सुनेंगे फिर नाम प्रकाश निराकार को ध्या ध्या कर फिर उस हरिनाम का तब सभी को दान करना है जब खुद परमात्मा प्रकाश मस्तक पर प्रगट हो कर मुख पर यानी रसना पर बैठ कर नाम कथा न करने लग जाये।। HAPPY LOHRI AND MAGHI ©Biikrmjet Sing #Lohri_and_maghi_congrats