Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम इतने खूबसूरत हो की देखने वाले तुम्हें देखते ही

तुम इतने खूबसूरत हो की देखने
वाले तुम्हें देखते ही रहे 
तुम्हारी शीतलता पूरे संसार को
तुम्हारी शीतलता का एहसास
कराती है फिर भी कमी निकालने
वाले तुम मे कमी निकाल लेते है ये
तो देखने वाले के नजरिए पर
कोई कहता है तुम में दाग है
कोई तुम्हारी तुलना खुबसूरती से करते हैं
इसलिए तो तुम्हें चांद कहते है

©Babita Bucha
  #खुबसूरती