शहीद वीर भगत सिंह 🙏🙏🙏 हसते-हसते फांसी को गले लगाया, 24 की उम्र में ही वतन से किया वादा निभाया, अपनी जान देकर लोगो को जगाया, असेम्बली में बम धमाका कर गोरों को गलती करने के लिए उकसाया, और किसी से नहीं अपने देश से सच्चा प्रेम करो सिखाया, ब्रिटिश हुकूमत को अपने जज़्बे से डराया, धन्य है वो मां-पिता जिन्होनें आप जैसा वीर सुपुत्र पाया, आपकी पंक्तियों और नारो से आैरो के अंदर भी जज्बा आया, आपको हमेशा आपके जैसे साथियों का साथ भाया, दुःख है कि आप जैसा वीर सुपुत्र भारत ने बहुत जल्द गंवाया, आप की शहादत भूल लोगो को बॉलीवुड भाया, जलियांवाला बाग़ हत्याकांड आपके क्रांतिकारी गतिविधियों में तेजी लाया, आप तो जल्द चले गए पर आपके साथियों के साथ रहा हमेशा आपका शाया, इंकलाब ज़िंदाबाद और अपने हमउम्र के लोगों को देश के लिए क्या करना है बताया, देश की आजादी के लिए 24 की उम्र में शहादत दे इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया, देश के गरीबों को परेशान करने वालों को गोरों के समान है बताया, मोहमाया छोड़ इस जग की देश की आजादी के लिए अपनों को भी भुलाया, मेरे ज़मीर ने मुझे आपके बारे में लिखने के लिए जगाया। वीर भगत सिंह अमर रहे 🙏🙏🙏 #Bhagat Singh #bhagatsinghfan #BhagatSinghThePrideOfINDIA