Nojoto: Largest Storytelling Platform

रिश्ता तुम्हारी याद में अक्सर, वो पागल भीग जाता ह

रिश्ता
तुम्हारी याद में अक्सर, 
वो पागल भीग जाता है। 
होती बरसात  ऐसी है, 
वो  बादल भीग जाता है। 
मुझे बचपन बुलाता है, 
तो माँ के पास रहता हूँ। 
मैं सिर गोदी में जब रखूँ, 
तो आँचल भीग जाता है। 
मेरे घर की सभी खुशियाँ, 
बहनों की खिदमत है। 
जब वो साथ हँसती हैं, 
तो काजल भीग जाता है।।

©Ratnesh kr #OneSeason
#rain #rishtaa #pyaar
रिश्ता
तुम्हारी याद में अक्सर, 
वो पागल भीग जाता है। 
होती बरसात  ऐसी है, 
वो  बादल भीग जाता है। 
मुझे बचपन बुलाता है, 
तो माँ के पास रहता हूँ। 
मैं सिर गोदी में जब रखूँ, 
तो आँचल भीग जाता है। 
मेरे घर की सभी खुशियाँ, 
बहनों की खिदमत है। 
जब वो साथ हँसती हैं, 
तो काजल भीग जाता है।।

©Ratnesh kr #OneSeason
#rain #rishtaa #pyaar