तुमने रखा है जो हाथ मेरी हथेली पर मानो तुमसे ही बस ये दिल बहलता है। तुम्हारे इंतेज़ार की इन्तेहा कर देते है हम तुम्हे देखकर ही बस हमे सुकून मिलता है। यू अचानक जो करीब आ जाते हो तुम मानो वक़्त भी ठहरने को मचलता है। और...वो नाक का बीच मे आ जाना अचानक ख्वाबो में भी ये सिलसिला...युही चलता है।। -siya requested by...shakshi....🖤🖤🖤 #hindipoetry #Nojoto #nojotoemotion #ishq #Love #Guftugu