वो लड़का है इसलिए रो भी नहीं सकता दर्द हो तो किसी से कुछ कह भी नहीं सकता! वो लड़का है घर ख़र्च चलाना काम है उसका, वो घर में चैन से बैठ ही नहीं सकता! हां उसको भी समाज के नियमों कायदों में है बांधा गया, पर वो एक लड़का है इसलिए उसकी बात कोई नहीं करता ! #क्योंकि वो एक लड़का है ©Alfaazdeepali deep #cycle #Ladke #boylife