Sarojini Naidu नारी वो है जो अंगारो में जलती ही आई है नारी वो है जो अंगारों में चलती ही आई है जाने कौन-सी सदी से जलती ही आई है नारी वो है जो अंगारो पर चलती ही आई है अब सोच ले दरिंदे जो ये अग्नि तू छुएगा ये दुर्गा है संहार तो करती ही आई है सहन तो नारी का एक सहज भाव है, नया सृजन करने का बस इसमें तो ताप है, पर बार-बार इसे तू ललकारता गया इन बेटियों पर गन्दी नजर डालता गया, आरम्भ है तो अंत भी ये साथ लायी है... #Happy_international_women's_day #SJL #Sarojini_Naidu #women's day