कुछ खास नहीं, पर हां बहुत अजीज से दोस्त हो आप यार,, बात कर नहीं पाता, पर हां खोने से तो बहुत ही डरता हूं यार,, क्या खास है ऐसा आपमें, कि सिर्फ आपकी चाहत है दिल को,, बहुत गंदे हो आप, जानकर भी दिल सिर्फ तुझे चाहता है यार,, इश्क़ की राहों से तो बहुत ही दूर की दोस्ती है ना ये तेरी-मेरी,, फिर भी न-जाने क्यूं, दिन भर बात करने का मन करता है यार,, सुन, इजहार तुझसे आज इश्क़ का नहीं, दोस्ती का करता हूं,, सुनो! वादा करो, तेरी-मेरी दोस्ती सिर्फ हमारी ही रहेगी यार,, तुझसे बेइंतहा मुहब्बत करके भी बयां नहीं कर पाता हूं दोस्त,, बात कर नहीं पाता, पर हां खोने से तो बहुत ही डरता हूं यार,, #ajeej #mohabbat #pyaar #ishq #love #yaar #onlyyou