भारत वो है ,जिस भूमि पर स्वयं कृष्ण आ जाते हैं। जो अपनी मुरली की धुन से ,सबके मन को मोहित कर जाते हैं ।। भारत वो है, जिस भूमि पर रामचंद्र जी जन्मे हैं । जो रावण के अत्याचारों से, सबको मुक्त कराते है ।।भारत वह है ,जिस भूमि पर लक्ष्मी बाई आई हैं । जो अपने राष्ट्र के खातिर, अंग्रेजों से युद्ध कर जाती हैं।। भारत वह है ,जहां सूर ,तुलसी जैसे कवि जन्मे है । जो रामचरितमानस जैसे, महाकाव्य को रचते हैं।। भारत वह है ,जिस भूमि पर इसरो के वैज्ञानिक रहते हैं। जो चांद पर जाने की, इच्छाएं हर पल ,हर दिन रखते हैं ।। भारत वो है जिस भूमि पर, राधाकृष्णन जैसे महागुरु जन्मा करते हैं । जो अपने ज्ञान से भारत को, विश्व गुरु बनाते हैं।। भारत वह है ,जिस भूमि पर बलिदानों की कमी नहीं। आजादी के खातिर जाने, कितनों की बलि चली गई।।