जन्मदिन मेरा तुमको याद नहीं तुम भूल गई, पर कोई बात नहीं ख्वाहिश मेरी, तुम मुझसे बात करो साथ बीते, मीठे पलों को याद करो तब शायद तुम को यह एहसास हो कि दूर हो कर भी तुम मेरे पास हो पर आदित्य हमेशा की तरह ढ़ल गया तुम्हारे इंतजार में पूरा दिन निकल गया तुमसे हुई बात नहीं, तो बीती रात नहीं यह मेरी तुमसे कोई फरियाद नहीं कि जन्मदिन मेरा, तुमको याद नहीं पता है मुझे, कि तुम भूल गई पर भूलना तो आम बात है, खास नहीं कोई बात नहीं तुम भूल गई, पर कोई बात नहीं..।। #UnconditionalLove #VikramAditya #Birthday #Emotions #NojotoVoice #Nojoto