तू सिर्फ इंसान ही होगा. (check caption) ना हिंदू होगा ना मुसलमान होगा, होंगी जब कब्रें मुकर्रर तू सिर्फ इंसान ही होगा. एक अनागत पे ज़ुल्म ढाने वाले, इंसान तू हो नही सकता हैवान ही होगा. बने फिरते हो खुदा के कासिद, जिहाद नही तेरे हाथों कत्लेआम ही होगा.