चलो आज ये क़िस्सा ख़त्म करते हैं, मैं तुम्हारे झूठ को सच समझना छोड़ती हूँ, तुम अपने झूठ को सच के समान जीना छोड़ दो। चलो आज ये क़िस्सा ख़त्म करते हैं, मैं अपनी मोहब्बत को बयाँ करने की एक नाकाम सी कोशिश करूँगी, तुम उसको समझने का प्रयास कर देना। चलो आज ये क़िस्सा ख़त्म करते हैं, तुम नाकाम कोशिश देख के समझ लेना कि मोहब्बत का गला घोट दिया मैंने, मैं तेरे झूठे प्रयास को देख कर, एक उलझन में ज़िंदगी निकाल दूँगी। चलो आज ये क़िस्सा ख़त्म कर ही देते हैं। #yourquote #richabhatiaquotes #richabhatiawrites #kissa #hindi #yqdidi #sequel #part2