एहसास...! तु साथ नही तो क्या गम है, तेरा एहसास मेरे दिल के पास है । तेरे दिल कीं धडकन ही तो, जैसे मेरा ये एहसास है ।। तेरे जुल्फो कीं खुशबू भी, जैसे महकते फूलों का एहसास है । तुने बिखरे तेरे रंगो से, मेरे बिखरे रंगो का एहसास है ।। नशा वो तेरी नशिली आँखों का, डुबा नशे में हरदम ऊस जाम का एहसास है । कटीली तेरी नज़रों का एहसास, मुकम्बल इस दिल के पास है ।। अब भी ये दिल जो उदास है, शायद तुझे खोने का एहसास है । मगरूर ऐ दिल को समझाऊ कैसे, शायद अब भी इसे तुझे चाहने का एहसास है ।। चाहता तो तेरी ख़ुशी है ये हमेशा, पर रहे वो एहसास तेरे दिल का मेरे पास होणे का । चाहत है ताउम्र तुझे चाहने कीं, एहसास रहे आखरी सांस तक तेरा मेरे मेरे साथ होणे का ।। ✍🏻...रुपेश थुल ©Rupesh Indu Prakash #Love #Rupesh_Thool #My_Story