किस्मत वाले किस्मत वाले हैं वो लोग, जो अपनों से घिरे रहतें हैं, हँसते है खिलखिला के, आँखों से उनके, खुशी के आँसू बहतें हैं। हैं कुछ बदनसीब, ऐसे भी, जो तनहा रहकर, अपना दामन भिगोते हैं, और फिर उन्हीं आँसुओं को सिरहाने रख, उन्ही के सहारे, सोते हैं। #KismatWaale..!