Nojoto: Largest Storytelling Platform

किस्मत वाले किस्मत वाले हैं वो लोग, जो अपनों से घि

किस्मत वाले किस्मत वाले हैं वो लोग, जो अपनों से घिरे रहतें हैं,
हँसते है खिलखिला के, आँखों से उनके, खुशी के आँसू बहतें हैं।

हैं कुछ बदनसीब, ऐसे भी, जो तनहा रहकर, अपना दामन भिगोते हैं,
और फिर उन्हीं आँसुओं को सिरहाने रख, उन्ही के सहारे, सोते हैं। #KismatWaale..!
किस्मत वाले किस्मत वाले हैं वो लोग, जो अपनों से घिरे रहतें हैं,
हँसते है खिलखिला के, आँखों से उनके, खुशी के आँसू बहतें हैं।

हैं कुछ बदनसीब, ऐसे भी, जो तनहा रहकर, अपना दामन भिगोते हैं,
और फिर उन्हीं आँसुओं को सिरहाने रख, उन्ही के सहारे, सोते हैं। #KismatWaale..!
ruchika7794

Ruchika

Silver Star
New Creator