प्रश्न भी तुम, उत्तर भी तुम आवाज भी तुम, आगाह भी तुम धूप भी तुम, छाँव भी तुम घाव भी तुम, मरहम भी तुम अरुण भी तुम, शशि भी तुम चंदन भी तुम, चांदनी भी तुम नीर भी तुम, समीर भी तुम ग्रीष्म भी तुम, शिशिर भी तुम तमस भी तुम, किरण भी तुम साहस भी तुम, धैर्य भी तुम अश्क भी तुम, मोती भी तुम मान भी तुम, मर्यादा भी तुम रक्त भी तुम, वाहिनी भी तुम फूल भी तुम, माला भी तुम घटा भी तुम, बरसात भी तुम संध्या भी तुम, सुबह भी तुम प्रेम भी तुम, ईर्ष्या भी तुम भाव भी तुम, भंगिमा भी तुम खुशी भी तुम, संगीत भी तुम आदि भी तुम, अनंत भी तुम... क्रमशः✍️✍️✍️ #सिर्फतुम #कविता #कल्पना (same mentioned below👇👇👇) #yqdidi#yqbaba#yqhindi #mothertongue_verse