रेशम की डोरी का ये त्यौहार, भाई बहन का रिश्तों का अटूट प्यार , सभी धर्मो और वर्गो के लोग इसे मनाते है सामाजिक एकता की मिसाल है त्यौहार , रक्षा बंधन का है पवित्र त्यौहार, हमारी संस्कृति यही सिखाती है । रानी कर्मावती ने भेजी राखी , हुमायु बहन की रक्षा खातिर दौड़ा आया, आज भी भाई बहन की रक्षा खातिर , अपनी कलाई पर राखी बंधवाते है । बहन को खुशियों की सौगात दे जाते है । सभी भाई बहनों को समर्पित पवित्र पावन रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई पवन कुमार शर्मा कवि कौटिल्य ©Kavi Pawan Kumar Sharma kautliya #राखी #रक्षाबंधन #रक्षाबन्धन रेशम की डोरी का ये त्यौहार, भाई बहन का रिश्तों का अटूट प्यार , सभी धर्मो और वर्गो के लोग इसे मानते है । सामाजिक एकता की मिसाल है त्यौहार , रक्षा बंधन का है पवित्र त्यौहार, हमारी संस्कृति यही सिखाती है ।