'साथ छोड़ देने वालों का शुक्रिया' ये जिंदगी की रीत है कि अच्छे दिन आने पर दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं और बुरा वक्त आने पर अपने भी दगा दे जाते हैं, इसलिए खुद पर भरोसा रखिए और दूसरों से साथ की अपेक्षाएं छोड़िए। संभव हो तो शुक्रिया करिए उन लोगों का, जो साथ छोड़ देने के बाद आपको इस लायक तो समझते हैं कि इन मुश्किल हालातों का सामना करने के लिए आप अकेले ही काफी हैं। #morningmotivation #morningthoughts #motivationalquotes #suvichaar #alonewarrior