Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर तस्वीर कुछ कहती है , अपनी ही कहानी में खुद से र

हर तस्वीर कुछ कहती है , अपनी ही कहानी में खुद से रंग भरती है   । 

बेजुबान ही सही , पर अपनी ही धुन में रहती है । 

लोगों की भीड़ से अलग , कुछ अलग ही ताना बाना बुनती है । 

मेरी ही तस्वीर है , थोड़ा मुझसे ही तो मिलती है । 

नए रंग में नए मोड़ पर , कुछ अलग अंदाज में मुझसे कहती है । 

मेरी ही कहानी मुझसे ही तो मिलती है , मेरे सुख दुख में मेरी साथी बनती है ।

©short sweet मेरी ही तस्वीर कुछ कहती है। 
#फोटोग्राफी #हिंदी_कविता 

#Friend
हर तस्वीर कुछ कहती है , अपनी ही कहानी में खुद से रंग भरती है   । 

बेजुबान ही सही , पर अपनी ही धुन में रहती है । 

लोगों की भीड़ से अलग , कुछ अलग ही ताना बाना बुनती है । 

मेरी ही तस्वीर है , थोड़ा मुझसे ही तो मिलती है । 

नए रंग में नए मोड़ पर , कुछ अलग अंदाज में मुझसे कहती है । 

मेरी ही कहानी मुझसे ही तो मिलती है , मेरे सुख दुख में मेरी साथी बनती है ।

©short sweet मेरी ही तस्वीर कुछ कहती है। 
#फोटोग्राफी #हिंदी_कविता 

#Friend
shortsweet7480

short sweet

New Creator