मैं बातें तो रूह की करती हूं , पर ढूंढती मस्कुलर बॉडी हूं मैं बातें तो सुकून की करती हूं पर मैं मस्तियों की आदी हूं। ऐसे लड़कों पर फिदा होती हूं मैं, जो कदर नहीं करते। मर जाती हूं उन लड़कों पर, जिन पर लाखों चेहरे हैं मरते। मै फेमिनिस्ट होने का दिखावा करती हूं मैं उन लड़कियों में से नहीं हूं, ऐसा दावा करती हूं। कौन है वह लड़कियां, तुम मुझे बताओगी। एक लड़की होकर दूसरी लड़की पर बस लांछन लगाओगी। दौलत शोहरत जिस्म की दीवानी हो तुम, नासमझ हो, रूहानी मोहब्बत से अनजानी हो तुम। #fakegirl Imaginary writer Adi #allalone