Nojoto: Largest Storytelling Platform

Beautiful Moon Night // लौट जा तू उजालों में // फ

Beautiful Moon Night // लौट जा तू उजालों में //

फिर वही अधूरी शाम, फिर वही अंधेरी रात । 
कहीं जल रहा मन,  कहीं जल रहा अभिमान ।।

तन्हाई की वो यादें भी, कहाँ खो गई इन रातों में,
खो गये वो गहरे राज,
जिनको छिपाया मैंने इन आंखों में ।।

अंधेरे को चिरती हुई, रोशनी, चुभ गई थी, 
इन आँखों में, 
आँख खुली तो खुद को पाया था, मैंने फिर से इन छलावों में,

बैठा था, टक टकी लगाऐ, शायद वह वापस आ जाए,
पर हजारों के शोर में, न वो आए, न उनकी खबर आए,


अब मत कर कोशिश,  तू भी कुछ ना पाएंगे, 
मेरी इन यादों में, बेवजह बस डूबता चला जाऐगा, तू भी मेरे संग मेरे जज्बातों में,

अब मैं हूं, अंधेरे का राही,  है ये अंधेरा मेरा चिर साथी, 
लौट जा तू उजालों में,  मत कर मेरा पीछा, ऐ मेरे पुराने साथी,
 ऐ मेरे पुराने साथी ।।

©Shivkumar
  #beautifulmoon #Nojoto #nojotohindi 



लौट जा तू #उजालों  में

फिर वही #अधूरी  शाम, फिर वही #अंधेरी  रात । 
कहीं जल रहा मन,  कहीं जल रहा #अभिमान  ।।

#beautifulmoon Nojoto #nojotohindi लौट जा तू #उजालों में फिर वही #अधूरी शाम, फिर वही #अंधेरी रात । कहीं जल रहा मन, कहीं जल रहा #अभिमान ।। #कविता #यादें #रोशनी #आंखों

171 Views