इसीलिए तो मैं रोया नही बिछड़ते समय, तुझे रवाना किया है जुदा नही। ये बदतमीज़ अगर तुझसे डर रहे है तो फिर, तुझे बिगाड़ के मैंने बुरा नही किया है। सब कर लेना लम्हे जाया मत करना, गलत जग़ह पे जज़्बे ज़ाया मत करना। इश्क़ तो नीयत की सच्चाई देखता है, दिल ना झुके तो सजदे ज़ाया मत करना। सादा हूँ और ब्रांड्स पसंद नहीं मुझको, मुझ पर अपने पैसे ज़ाया मत करना। रोज़ी रोटी देश में भी मिल सकती है, दूर भेज के रिश्ते ज़ाया मत करना। #Fst post