Nojoto: Largest Storytelling Platform

#किस्मत बदलनेवाले बादशाह हैं हम.... कर गुजरनेके म

#किस्मत बदलनेवाले बादशाह हैं हम....

कर गुजरनेके मौके युँ ही जाने ना देंगे हाथ से
फिर पिघल ही क्यों ना जाए लकीरें इन हाथों की
इस भीड़भरी दुनिया के जद्दोदहत में
पता तो चलेगा सही से हमें खुद से ही हमने क्या खोया
और क्या पाया........
ना हारे ना हारकर बैठे हैं और ना हारेंगे कभी
ऐ किस्मत लिखनेवाले तुझको इतना बता देंगे हम
के चाहे जितने काँटे बिछा देना तु मेरी राह में
फिर भी उसी राहपर हसतें हुए चलते रहेंगे हम
पता तो चलेगा सही से हमें खुद से ही हमने दुनिया के सामने
अपनी जिन्द़गी के पन्नों का कौनसा नया इतिहास लिख दिया......
@शब्दभेदी किशोर

©शब्दवेडा किशोर #किस्मत__सबको__मौका__देती__हैं
#किस्मत बदलनेवाले बादशाह हैं हम....

कर गुजरनेके मौके युँ ही जाने ना देंगे हाथ से
फिर पिघल ही क्यों ना जाए लकीरें इन हाथों की
इस भीड़भरी दुनिया के जद्दोदहत में
पता तो चलेगा सही से हमें खुद से ही हमने क्या खोया
और क्या पाया........
ना हारे ना हारकर बैठे हैं और ना हारेंगे कभी
ऐ किस्मत लिखनेवाले तुझको इतना बता देंगे हम
के चाहे जितने काँटे बिछा देना तु मेरी राह में
फिर भी उसी राहपर हसतें हुए चलते रहेंगे हम
पता तो चलेगा सही से हमें खुद से ही हमने दुनिया के सामने
अपनी जिन्द़गी के पन्नों का कौनसा नया इतिहास लिख दिया......
@शब्दभेदी किशोर

©शब्दवेडा किशोर #किस्मत__सबको__मौका__देती__हैं