मेरे पास बहुत सी चीजें तुम्हारे चले जाने के बाद आयी है उन चीजों में तुम्हारा होना कहीं नहीं है वे बहुत अधिक समय से मेरे साथ रहने के बाद भी अपनेपन का एहसास नहीं कराती...... मुझे हमेशा से नई चीजों को अपनाने में समय लगता है... वे अभी अभी खरीदे नए कपड़ों की तरह है जो पुराने कपड़ों से बेहतर होने के बाद भी मुझे पराए से लगते हैं... मैं अक्सर इन्हें तुम्हारे साथ होने के किस्से सुनाता रहता हूं..... मैंने कई बार कोशिश की है की इन्हें बस इस हद तक "तुम" कर दू की ये कभी अचानक से सामने आए तो अजीब ना लगे..... ©kaafir kabeera #Hindi #kaafirkabeera #poem #copyrightcontent #Zindagi #tum #Bicycle