Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुश्किल कि घड़ी तो हर रोज़ आएगी तेरे चाहने से क्या

मुश्किल कि घड़ी तो हर रोज़ आएगी
तेरे चाहने से क्या होगा!
एक ऐसा पल भी जरूर आएगा
जब कड़कती बिजली गरज़ते बादल
आसमान इतना भर जाएगा
कि तेरी रूह भी रों जाएगी। 

ऐसे वक्त में भी सिर्फ तेरी बुद्धि ही काम आएगी
तू जाने या ना जाने
सिर्फ यही तेरी नईया पार ले जाएगी।

तो दोस्तों इस शक्ती का कुछ उपयोग करो
कल्पना से बाहर आओ
तब पता चलेगा ये तुझको 
कि कितनी शक्ति है इस बुद्धि में 
एक नया संसार बसने कि 
तेरे डरे मन्न को और डराने की। 

मेरा तो यही है मानना
हर मुश्किल का समाधान है
खोजने कि जतन तो करो यारो 
हर मुश्किल आसान है। Have you ever wondered why all the problems happens with you only?
#Motivation #motivational_quotes #positivity #positivevibes #depression #depresssion_quotes
मुश्किल कि घड़ी तो हर रोज़ आएगी
तेरे चाहने से क्या होगा!
एक ऐसा पल भी जरूर आएगा
जब कड़कती बिजली गरज़ते बादल
आसमान इतना भर जाएगा
कि तेरी रूह भी रों जाएगी। 

ऐसे वक्त में भी सिर्फ तेरी बुद्धि ही काम आएगी
तू जाने या ना जाने
सिर्फ यही तेरी नईया पार ले जाएगी।

तो दोस्तों इस शक्ती का कुछ उपयोग करो
कल्पना से बाहर आओ
तब पता चलेगा ये तुझको 
कि कितनी शक्ति है इस बुद्धि में 
एक नया संसार बसने कि 
तेरे डरे मन्न को और डराने की। 

मेरा तो यही है मानना
हर मुश्किल का समाधान है
खोजने कि जतन तो करो यारो 
हर मुश्किल आसान है। Have you ever wondered why all the problems happens with you only?
#Motivation #motivational_quotes #positivity #positivevibes #depression #depresssion_quotes