स्कूल के समय सबसे ज्यादा जो याद आता है वो है,दोस्तों के साथ बैठ कर खाना और एक दूसरे से टिफ़िन की अदला बदली करना, सबसे ज्यादा हंसी उस बात पर आती है,की कैसे हम बहाने से अपनी पसंद की चीज़ दूसरे के टिफ़िन से मांगते थे,दूसरे के टिफ़िन की तरफ देख कर बोलना की ये तो मुझे बहुत पसंद है,कई बार बोलना जब तक कि वो दे ना दे😁 #School#Nojoto#nojotohindi