प्रेम एक अनजान सा रास्ता है इस रास्ते पर बढ़ने वाले अधिकतर लोग भटक जाते है फिर अंत मे हाँथ लगती है तो वो है सिर्फ निराशा😔 और फिर अधिकतर लोग उन्हें कोसने लगते है जो कुछ देर पहले तक उनका जीवन साथी होता है , और जो भटक जाने के बाद भी ठंढी सांसे लेता है सच्चा प्रेमी वही होता है और यही होता है सच्चा प्रेम #मेरी_कलम_से #दुबे #प्रेम_की_परिभाषा #Love #ishk #rasta