Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोई किसी को अपने इन्तेजार में छोड़ जाता है और फिर क

कोई किसी को अपने इन्तेजार में छोड़ जाता है और फिर कहता है की मेरा इन्तेजार करना मैं लौटकर जरूर आऊंगा लेकिन ये नहीं बताता की कब तक, की वो कब तक लौट कर आयेगा और उसका ये ना बताना इन्तेजार करने वाली की पूरी जिन्दगी खत्म हो जाती है इसी इन्तेजार में की कभी ना कभी तो वो लौटकर आयेगा ही अगर उसने बोला की मैं उसका इन्तेजार करूं और फिर इसी इन्तेजार में इन्तेजार करने वाला हमेशा के लिये कहीं खो जाता है लेकिन इन्तेजार कराने वाला कभी भी लौटकर नहीं आता!
इसलिए मैं कहूँगा की अगर आपको इन्तेजार करना है तो ये जरूर बताकर जाना की कोई आपका इन्तेजार कब तक करें!

©Anuj Rajput #इन्तेजार 
#Kbtak 
#कबतक
कोई किसी को अपने इन्तेजार में छोड़ जाता है और फिर कहता है की मेरा इन्तेजार करना मैं लौटकर जरूर आऊंगा लेकिन ये नहीं बताता की कब तक, की वो कब तक लौट कर आयेगा और उसका ये ना बताना इन्तेजार करने वाली की पूरी जिन्दगी खत्म हो जाती है इसी इन्तेजार में की कभी ना कभी तो वो लौटकर आयेगा ही अगर उसने बोला की मैं उसका इन्तेजार करूं और फिर इसी इन्तेजार में इन्तेजार करने वाला हमेशा के लिये कहीं खो जाता है लेकिन इन्तेजार कराने वाला कभी भी लौटकर नहीं आता!
इसलिए मैं कहूँगा की अगर आपको इन्तेजार करना है तो ये जरूर बताकर जाना की कोई आपका इन्तेजार कब तक करें!

©Anuj Rajput #इन्तेजार 
#Kbtak 
#कबतक
anujrajput2797

Anuj Rajput

Bronze Star
New Creator