स्वरमयी हों संगीत अपना, स्वरमयी निनाद रहे । हम इक है इक ही रहेंगे, हरदम ये याद रहे ॥ हर दिल की धड़कन मे झंकृत, अपनी ही आवाज़ हो धरती पर अपने निशाँ हो, अम्बर मे परवाज़ हो डर हो ना , ना कोई भय हो, अपना स्वर,अपनी ही लय हो स्वरमयी हों....ये तन मन,स्वरमयी हों....ये जीवन रागों की स्वरमालिका से ,गुलशन आबाद रहे ॥ स्वरमयी हों संगीत अपना, स्वरमयी निनाद रहे कल हम हों या ना हों फ़िर भी, अफ़साने चलते रहे खुशबू बन महके हवा मे, दीपक बन जलते रहे । शंकर के डमरू सा डम डम, मीरा के घुंघरू सी छम छम स्वरमयी हों....ये तन मन, स्वरमयी हों....ये जीवन स्वरमयी हों सोच हमारी, स्वरमयी संवाद रहे ॥ स्वरमयी हों संगीत अपना, स्वरमयी निनाद रहे । हम इक है इक ही रहेंगे, हरदम ये याद रहे ॥ ✍️ Classical Gautam #Realmusic #SachhaSangeet #UnitySong #Unityindiversity