हर किसी के जीवन मे नेक राह बताये, कोई और नही वह हमारे बड़े कहलाये, बन पथप्रदर्शक यह अपना भान कराये, स्वयं के प्रयास से जीवन खुशहाल बनाये, वेद पुराण सभी हमें सिखाये, बनना हैं अगर आपको महान तो, बड़ो का आदर सम्मान कर जाये, इन्हीं की बदौलत हम यह जीवन पाये, अच्छे बुरे का असली मतलब समझाये, इनका आशीष तो सुरक्षा कवच कहलाये, इनके आगे अच्छे अच्छे अस्त्र शस्त्र धरे रह जाये, इनका कहा व रामबाण उपाय कोई भेद न पाये, यह हमारे ज्ञानदाता अजर अमर बड़े कहलाये, जीवन का एक मर्म सार बना लो, जितना लिया तुम उतना लौटा दो चाहते हो यदि,हो जाये नाम तुम्हारा , ऐसा कोई नेक काम किये चलो, Motivation with निशा #elders #सम्मान #रेस्पेक्ट #respect #myquote #poetry #profoundwriters