जब-जब भी वो हँसती-खिलखिलाती है आलम में दिलकश तरन्नुम में छिड़ जाती है ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "तरन्नुम" "tarannum" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है स्वर माधुर्य, ख़ुश इल्हानी, हल्का गाना, मधुर गान एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है modulation, a kind song. अब तक आप अपनी रचनाओं में मधुर गान शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द तरन्नुम का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- अश्कों के तबस्सुम में आहों के तरन्नुम में मा'सूम मोहब्बत का मा'सूम फ़साना है