क्या हो अगर इस सर्दी की तरह तुम्हारा प्यार भी बढ़ जाए,,, मेरी ठिठुरती धड़कनों को तेरी गर्म सांसों का कम्बल मिल जाए,,, अभी तो छूट ही जाता है कोई ना कोई कोना रजाई का खुला हुआ,,, अगर तुम्हें औढ़ लूं तो परवाह ही ना रहे हवा चाहे जहां से भी आए,,, और मेरी आंखो में तेरे इंतज़ार के लम्हें जम से गए हैं,,, तुम लबों से छू लो तो इन्हे रिहाई मिल जाए,,, मैं भी हो सकता हूं मुकम्मल अगर तू चाहे,,, क्या हो अगर इस सर्दी की तरह तुम्हारा प्यार भी बढ़ जाए.!! #loveshayari #lovestory #mystory #alfaz #nojotohindi #wordings follow me on Instagram with same account guys....