Nojoto: Largest Storytelling Platform

गठबंधन के गड़बड़झाले वादे तोड़ हवा में उछाले ।। स

गठबंधन के गड़बड़झाले
वादे तोड़ हवा में उछाले ।।

संकट के जब छाए बादल काले
भाग खड़े हुए जनता के रखवाले ।।

चिंताजनक हैं जम्मू-कश़्मीर के छाले
महबूबा भर पाई ना गहरे गड्ढे नाले ।।

तलाक हुआ, गठबंधन के निकल गए दीवाले
मौका है बीजेपी,अलगाववादियों को देश से निकालें ।।

घाटी से आतंक की निकाल फेंको कंकालें
बुरहान से जुड़ी हुर्रियत को जड़ से काट डालें ।। अनुरोध है भटके नौजवानो से कि गलतफहमी ना पालें
आतंक ने देश घेर लिया तो पड़ जायेंगे आज़ादी के लाले ।

#गठबंधनगड़बड़
 #हुर्रियत 
#बादलकाले
 #जम्मू_कश़्मीर 
#घाटी
गठबंधन के गड़बड़झाले
वादे तोड़ हवा में उछाले ।।

संकट के जब छाए बादल काले
भाग खड़े हुए जनता के रखवाले ।।

चिंताजनक हैं जम्मू-कश़्मीर के छाले
महबूबा भर पाई ना गहरे गड्ढे नाले ।।

तलाक हुआ, गठबंधन के निकल गए दीवाले
मौका है बीजेपी,अलगाववादियों को देश से निकालें ।।

घाटी से आतंक की निकाल फेंको कंकालें
बुरहान से जुड़ी हुर्रियत को जड़ से काट डालें ।। अनुरोध है भटके नौजवानो से कि गलतफहमी ना पालें
आतंक ने देश घेर लिया तो पड़ जायेंगे आज़ादी के लाले ।

#गठबंधनगड़बड़
 #हुर्रियत 
#बादलकाले
 #जम्मू_कश़्मीर 
#घाटी