रुख से तेरे नक़ाब हटा दूँ तू अगर कहे, दिल को धड़कन से मिला दूँ तू अगर कहे!! तेरी तारीफ़ में लफ़्ज़ों की कमी तो होगी, अपनी सारी ग़ज़लें सुना दूँ तू अगर कहे!! तेरी आँखे, तेरी साँसे, है इन सब में नशा , लबों की तिश्नगी मिटा दूँ तू अगर कहे!! लग ना जाए तुझे नज़र जमाने की ही कहीं, ख़ुद में आजा तुझको छुपा दूँ तू अगर कहे!! इश्क़ है 'कुमार' की रूह को तेरी रूह से बेइंतहा, तुझे अपनी शरीक-ए-हयात बना दूँ तू अगर कहे!! पेश-ए-खिदमत एक कलाम मोहब्बत के नाम.. #YQBaba #Kumaarsthought #YQDidi #हिंदी #hindi #she'r #kumaarsher #हटा #मिटा #बना P. C. - Google images