Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझको तन्हाई अब सताती है वक्त बे वक्त तुम्हारी याद

मुझको तन्हाई अब सताती है
वक्त बे वक्त तुम्हारी याद आती है।

कितनी तस्सली थी जब मैं तुम्हारे साथ थी
अब इक पल की भी दूरी सही नहीं जाती है।

क्यों तड़पाती है तुम्हारी याद मुझे अब
मुझको कहीं और ज़िन्दगी नज़र नहीं आती है।

लौट आओ अब तन्हाई कटती नहीं है
बिन तुम्हारे सांसें अब चलती नहीं हैं।

#अनूप_बसर ✍️ #alone
#girl
#love
#sad
#life
#poetry
#wait
मुझको तन्हाई अब सताती है
वक्त बे वक्त तुम्हारी याद आती है।

कितनी तस्सली थी जब मैं तुम्हारे साथ थी
अब इक पल की भी दूरी सही नहीं जाती है।

क्यों तड़पाती है तुम्हारी याद मुझे अब
मुझको कहीं और ज़िन्दगी नज़र नहीं आती है।

लौट आओ अब तन्हाई कटती नहीं है
बिन तुम्हारे सांसें अब चलती नहीं हैं।

#अनूप_बसर ✍️ #alone
#girl
#love
#sad
#life
#poetry
#wait