दिसंबर, चाय और ठंड ठंडी ठंडी रातो में अगर चाय मिल जाये तो लगता है कि जैसे गरीब को कंबल मिल गया सुबह उठते ही जो देखा चाय का प्याला तो मदमाती अंगडाइयो का भी चेहरा खिल गया । अंग्रेज तो गए पर चाय का नशा छौड़ गए चलो इसी बहाने सही एक भाई को दूसरे भाई के साथ जोड़ गए । #Tea#Chai#TeaTheBondOfRelationships#रिश्तेऔर चाय : Tea: A Passion