वो पूछते है मेरे चुप रहने का राज... तो सुनिए अब मैं खुद से ही बाते करती हूं खुद ही में रोती हूं खुद पर ही हसती हूं अपने पराए.. कौन है? कैसे बताए? पल भर का साथ हम भला कैसे निभाए जब मिल गए तो अरे सुनो कैसे हो पूछते है सब ना दिखे तो चलो अच्छा है अब नजर ना आए हमने सोचा था सब अपने है पर जो देखा वो कैसे बताए चलो अपने रहते तो नाराजगी भी जताते ,भला बेगानो से क्या ही बताए।। ©Kanak Tiwari #मिर्ची #😜#अतरंगीशायरी प्रियंका गुप्ता (गुड़िया) Versha Kashyap